दिव्यांगों के लिए हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, दिव्यांगों को मुख्य धारा में लाने के लिए की गई अपील





नंदगंज। स्थानीय बाजार में संकल्प संस्थान द्वारा ’विश्व दिव्यांगता सप्ताह’ के तहत शनिवार को सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संस्था के सचिव दिव्यांशु सिंह ने दिव्यांगजनों को शिक्षित होकर समाज को नया आयाम देने के लिए प्रोत्साहित किया। इसी क्रम में उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह संतोष ने दिव्यांगजनों को रोजगार के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र खोलने की बात कही। साथ ही राज्य एवं केंद्र से मिलने वाली योजनाओं पर विधिवत प्रकाश डाला। इस मौके पर नवनीत सिंह, सुधीर सिंह, विनोद यादव, सोनी सिंह, अमित मिश्रा, संजीव कुमार, विवेक आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कई जनपदों का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर चढ़ा खानपुर पुलिस के हत्थे, कई जिलों में दर्ज हैं 20 गंभीर मुकदमे
भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष का निधन, शोक का माहौल >>