महापर्व छठ को लेकर सीडीओ ने एसडीएम के साथ संवेदनशील घाटों का किया निरीक्षण, सभी घाटों पर बनेंगे कंट्रोल रूम
सैदपुर। सूर्याेपासना के महापर्व डाला छठ को लेकर जिले के मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्त के साथ नगर के घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान सबसे संवेदनशील कोल्हुआ घाट, रंग महल, पक्का घाट व बूढ़ेनाथ महादेव घाट पर सीडीओ व एसडीएम ओपी गुप्त पहुंचे। घाटों पर मिट्टी जमा देखकर उसे साफ कराने का निर्देश ईओ आशुतोष त्रिपाठी को दिया। ईओ ने कहा कि घाट पर अधिक मजदूर लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा सभी घाटों पर कंट्रोल रूम बनाकर वहां माइक आदि की व्यवस्था करने को कहा। जिस पर ईओ लगवाने की बात कही। सीडीओ ने कहा कि इस बार पानी काफी ज्यादा है, ऐसे में गहराई अधिक है तो पानी के अंदर बैरिकेडिंग कराकर पोस्टर के जरिए उस पर निर्देशित किया जाए कि यहां पानी गहरा है, ताकि लोग उधर न जाएं। ईओ ने बताया कि पानी के अंदर नाव के जरिए ही बैरिकेडिंग की जाएगी। बताया कि तीन टीमें गठित की गई हैं, जिसमें एसडीएम से लेकर नायब तहसीलदार तक शामिल हैं। सभी टीमें अलग-अलग तरीके से देखरेख करेंगी। इसके अलावा पुलिसकर्मी सभी घाटों पर मुस्तैदी से तैनात रहेंगे। कहा कि किसी भी हाल में नदी में किसी अनहोनी की घटना नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर कोतवाल शिवप्रताप वर्मा आदि रहे।