सिर्फ शिक्षा ही नहीं, बल्कि इस सरकारी स्कूल में बच्चों की खुशी का भी रखते हैं ख्याल, दीवाली पर बच्चों में बंटे कपड़े





सैदपुर। क्षेत्र के कन्हईपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में सिर्फ शिक्षा ही नहीं दी जाती, बल्कि बच्चों को समय-समय पर खुशी भी उपहार के रूप में दी जाती है। लोगों में प्रसिद्ध इस बात को एक बार फिर स्कूल के प्रधानाध्यापक ने सही साबित किया है। दीपावली के मौके पर स्कूल के बच्चों व शिक्षकों के बीच मिष्ठान्न के साथ ही सभी कक्षाओं में दीवार घड़ी व तीन जरूरतमंद बच्चों में कपड़े का वितरण किया गया। ये वितरण कार्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवनीश यादव की अपील पर वाराणसी के लेढ़ुपुर स्थित पार्वती मार्बल के प्रोपराइटर जितेंद्र नाथ यादव द्वारा किया गया। उन्होंने सभी कक्षाओं के दीवार घड़ी भी दी। साथ ही 3 आर्थिक अक्षम बच्चों में दीवाली के लिए कपड़े वितरित किए। कपड़े आदि पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एक माह के अंदर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी पीजी कॉलेज सड़क, समाजसेवी ने डीएम को पत्रक देकर की जांच की मांग
शरीर के 10 विकारों से बचाता है आयोडीन का सेवन, रोजाना 100 से 150 माइक्रो ग्राम का जरूर करें सेवन >>