मुड़ियार में हुई न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता, मेजबान खिलाड़ियों का प्रतियोगिता में रहा दबदबा
सैदपुर। क्षेत्र के मुड़ियार स्थित प्राथमिक विद्यालय में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 11 स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान ओमप्रकाश यादव व प्रधानाध्यापक जितेंद्र सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात छात्रों ने मनमोहक नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम से आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद हुए खेल में दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग प्राथमिक स्तर के 50 मीटर दौड़ में मुड़ियार के अमन प्रथम रहे। वहीं 100 मीटर में सराय कासिम के आशुतोष प्रजापति, 200 मीटर में भी सराय कासिम के आदित्य प्रथम रहे। प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग के 50 मीटर दौड़ में डहन की हर्षिता, 100 मीटर में भी डहन की सुनैना, 200 मीटर में लच्छीपुर की प्रियंका प्रथम रहीं। उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में 100 मीटर में मुड़ियार के धीरज, 200 मीटर में सराय कासिम के रिशांक, 400 मीटर में मुड़ियार के बृजेश, बालिका 100 मीटर में मुड़ियार की निधि, 200 मीटर में मुड़ियार की पूनम, 400 मीटर में भी मुड़ियार की प्रियंका प्रथम स्थान पर रहीं। कबड्डी व खो-खो में भी मुड़ियार का ही दबदबा रहा। प्राथमिक स्तर पर लम्बी कूद बालक वर्ग में लच्छीपुर के तौफीक प्रथम, बालिका में लच्छीपुर की ही प्रियंका, प्रथम, उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में सराय कासिम के रोशन व बालिका वर्ग में मुड़ियार की निधि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार व राजेश गिरी ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने छात्रों द्वारा खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति देने पर उनके साथ ही शिक्षकों के समर्पण व मेहनत की प्रशंसा की। इस मौके पर रमेश यादव, मुकेश आनंद, राजकुमार, राजेश सिंह, पियूष श्रीवास्तव, विवेक यादव, सुनील यादव, पवन श्रीवास्तव, संजय सोनकर, संतोष, प्रतिमा सिंह, रेनू, प्रेम कुमारी, शशि शर्मा, सुमन यादव, ऊषा, किरन आदि रहे। संचालन विमल सिंह ने किया।