मनिहारी में हुई ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता, कबड्डी के सभी फॉर्मेट में नियांव ने किया ‘क्लीन स्वीप’
जखनियां। क्षेत्र के मनिहारी स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सब जूनियर वर्ग के ब्लाक स्तरीय कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता में ब्लॉक के सभी 14 न्याय पंचायत के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता दो ग्रुपों में सम्पन्न कराई गई। ग्रुप ए में न्याय पंचायत सिखड़ी, यूसुफपुर, सुजनीपुर, कटघरा, मौधियां, सुरहुरपुर, हंसराज तथा ग्रुप बी में न्याय पंचायत सरायगोकुल, पहेतियां, नियांव, मनिहारी, भदौरा, गुरैनी व मसऊदपुर रहे। ग्रुप ए से कबड्डी प्राथमिक बालक वर्ग में यूसुफपुर, प्राथमिक बालिका में सिखड़ी, उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में सिखड़ी, बालिका वर्ग में हंसराजपुर प्रथम स्थान पर रहा। वहीं ग्रुप बी कबड्डी में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्राथमिक बालक-बालिका समेत उच्च प्राथमिक बालक-बालिका वर्ग में नियांव ने ही प्रथम स्थान हासिल करते हुए एक तरह से क्लीन स्वीप ही कर दिया। खो-खो में ग्रुप ए से प्राथमिक बालक वर्ग में सुजनीपुर, बालिका में सुरहुरपुर, उच्च प्राथमिक बालक व बालिका दोनों वर्ग में सुजनीपुर ने जीत हासिल की। ग्रुप बी खो-खो के प्राथमिक बालक वर्ग में मनिहारी, बालिका में मसऊदपुर, उच्च प्राथमिक बालक व बालिका वर्ग में मनिहारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर बीईओ वंशीधर पाण्डेय, सन्तोष कुशवाहा, प्रभुनारायण राम, जितेन्द्र पाल, लक्ष्मण राम, रामलखन यादव, मनोज प्रजापति, सुबोध यादव, चन्द्रजीत सिंह कुशवाहा, विवेक कुमार, शरद यादव, सुजीत कुमार, गोविंद चौहान, अतुल सिंह, पंकज दुबे, सन्तोष कुमार भारती, सतेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र यादव, अच्युतानन्द दुबे, इन्द्रजीत कुमार आदि रहे।