हेल्प डेस्क प्रभारी की तत्परता से 15 हजार लोगों को मिली एंबुलेंस की निःशुल्क मदद





गोरखपुर। जिला महिला अस्पताल में जीवीके ईएमआरआई संस्था की तरफ से बनाए गये हेल्प डेस्क की प्रभारी प्रेमशीला लोगों को एंबुलेंस सेवा से जोड़ने का कार्य कर रही हैं। वर्ष 2016 से अब तक वह 15 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को 102 एंबुलेंस की निःशुल्क सेवा दिलवा चुकी हैं। वह जच्चा-बच्चा, गर्भवती, धात्री और नवजात को चिन्हित कर सेवा दिलवाती हैं। उनकी सेवा का लाभ अस्पताल के मुख्य द्वार पर बने हेल्पडेस्क पर उनसे सम्पर्क कर या फिर उनके सीयूजी नंबर 8188090397 पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक फोन करके प्राप्त किया जा सकता है। प्रेमशीला ने वर्ष 2019 में हेल्प डेस्क ज्वाइन किया था। वह बताती हैं कि उस समय काफी प्रयास करने के बाद भी एक दिन में 10 से 12 लाभार्थियों को ही एंबुलेंस सेवा दिलवाना संभव हो पाता था। लाभार्थी एंबुलेंस से घर जाने में हिचकिचाते थे। उनका सोचना था कि एंबुलेंस लेकर गांव या मोहल्ले में जाने से लोग गलत अर्थ निकालेंगे। काफी चुनौतीपूर्ण कार्य था। हर एक वार्ड में जाकर लोगों को बताना पड़ता था कि जच्चा-बच्चा, गर्भवती, धात्री, नवजात और नसबंदी के लाभार्थियों के लिए 102 नंबर एंबुलेंस की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। बताया कि अभी भी एंबुलेंस के इस्तेमाल के प्रति कुछ लोगों में संकोच है लेकिन थोड़ी सी जागरूकता भी आयी है। इस वजह से अब प्रतिदिन 30 से 40 लाभार्थियों को मोटिवेट कर सेवा देना संभव हो पाता है। जीवीके ईएमआरआई संस्था के प्रोग्राम मैनेजर प्रवीण द्विवेद्वी बताते हैं कि गर्भवती, धात्री, नवजात और जच्चा बच्चा को एंबुलेंस की पिक एंड ड्रॉप सुविधा निःशुल्क दी जाती है। 102 एंबुलेंस एक बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस है जिसमें सभी आवश्यक दवाएं और प्रशिक्षित स्टॉफ होते हैं। आवश्यकता पड़ने पर एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव भी कराए गए हैं। जिला महिला अस्पताल आने वाले लाभार्थी घर जाने के लिए प्रेमशीला से सम्पर्क कर एंबुलेंस की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों संग कोतवाली में हुई बैठक, कोतवाल ने किया जागरूक
विश्व हिंदू महासंघ की हुई बैठक, चित्रकूट के प्रदेश सम्मेलन को सफल बनाने की बनी रणनीति >>