ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों संग कोतवाली में हुई बैठक, कोतवाल ने किया जागरूक





जखनियां। ऑनलाइन ढंग से ग्राहकों से लेनदेन करने वाले ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों संग भुड़कुड़ा कोतवाली में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कोतवाल राजू दिवाकर ने कहा कि सभी बैंक मित्र, सीएसपी संचालक आदि अपने-अपने कार्यालयों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के साथ ही लोहे की जाली से सुरक्षित कराएं। साइबर अपराध रोकने के बाबत कहा कि ऑनलाइन रूपए का लेनदेन करते समय विशेष जागरूकता का परिचय दें। कहा कि किसी अनजान आदमी को अपना ओटीपी, एटीएम नंबर, खाता नंबर न दें। साइबर क्राइम की घटना होने पर इसकी तत्काल सूचना कोतवाली में सही विवरण के साथ दें। कहा कि साइबर क्राइम रोकने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इस मौके पर एसआई हीरामणि यादव, रामाश्रय यादव, रवि राय, राहुल मिश्रा, साइबर सेल के संतोष सिंह, निर्भय सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< निपुण भारत मिशन के अंतिम चरण के प्रशिक्षण का हुआ आयोजन, प्रधानाध्यापक ने किया शुभारंभ
हेल्प डेस्क प्रभारी की तत्परता से 15 हजार लोगों को मिली एंबुलेंस की निःशुल्क मदद >>