लगातार तीसरी बार टल गई कुख्यात गैंगस्टर के एक करोड़ से अधिक की संपत्ति के कुर्की की कार्रवाई





खानपुर। थानाक्षेत्र के मधुबन निवासी गैंगस्टर विकास यादव उर्फ विक्की के एक करोड़ एक लाख साठ हजार मूल्य की अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही तीसरी बार टाल दी गई। खानपुर थाने में आधा दर्जन मुकदमों में आरोपी विकास यादव आबकारी एक्ट में भी अभियुक्त बनाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा विकास पुत्र रमेश यादव के आपराधिक कृत्य और अवैध तरीके से बनाये गए एक करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क करने को आदेशित किया गया है। विकास के मां तारा देवी के नाम से मधुबन गांव में 85 लाख 40 हजार कीमत की जमीन और पत्नी नंदिनी के नाम अनौनी गांव में 16 लाख 20 हजार कीमत के जमीनों की कुर्की होनी थी। गुरुवार को कुर्की की कार्यवाही होने वाली थी, जिसे रोक दिया गया। एक बार फिर शुक्रवार को तीसरी बार मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कुर्की की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< धूमधाम से मना साई की तकिया पर दो दिवसीय सालाना उर्स, दूर दराज से जुटे जायरीनों ने की चादरपोशी
लार्ड्स डिस्टिलरी में करंट लगने से गंभीर रूप से झुलसा मजदूर, हुआ रेफर >>