धूमधाम से मना साई की तकिया पर दो दिवसीय सालाना उर्स, दूर दराज से जुटे जायरीनों ने की चादरपोशी





खानपुर। क्षेत्र के बहेरी में बाबा हजरत शाह मंजूर आलम चिश्ती रहमतुल्लाह अल्लेह का दो दिवसीय सातवां उर्स बड़े धूमधाम से मनाया गया। औड़िहार-चंदवक मार्ग पर बहेरी में साई की तकिया स्थित मजार पर शुक्रवार को बाबा का सालाना उर्स अकीदत के साथ मनाया गया। सैकड़ों जायरीनों ने मजार-ए-अकदस पर चादर और सुगंधित फूलों से गुलपोशी पेश की। शाह मंजूर आलम बाबा के उर्स की शुरुआत गुस्ल और संदल पेश करने से शुरू किया गया। बाद में नमाज ईशा गागर उठाई गई और बाबा की मजार पर चादरपोशी की गई। जायरीनों ने शिरकत करते हुए फातेहा पढ़ी और दुआ मांगी। मजार पर माथा टेक कर अकीदत मंदों ने अपनी मन्नते मांगी। इसके बाद रात में महफिल-ए-समां का आयोजन हुआ। जिसमें अजमेर से आए शाही कव्वालों ने देर रात तक नातिया कलाम पेश किया। रात भर श्रोता दोनों कव्वालों से मनोरंजक कव्वाली सुनने के लिए जमे रहे। फातेहा ख्वानी में अजमेर शरीफ से आये चौधरी मुसर्रफ आलम चिश्ती और उस्मान हजरत चिश्ती ने कुरान की तिलावत की। सलातो सलाम के बाद हाफिज ने मुल्क में अमन-ओ-चैन के साथ लोगों के सलामती की दुआ मांगी। दो दिवसीय मेले में बड़ी संख्या में बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं शामिल हुई। इस मौके पर खानपुर थाना प्रभारी फूलचंद पांडेय भारी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्राथमिक विद्यालय में विश्व हाथ धुलाई दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
लगातार तीसरी बार टल गई कुख्यात गैंगस्टर के एक करोड़ से अधिक की संपत्ति के कुर्की की कार्रवाई >>