धूमधाम से मना करवाचौथ का पर्व, सुहागिनों ने रखा कठिन व्रत





सैदपुर। सुहाग की लंबी उम्र की कामना का कठिन व्रत करवाचौथ के पर्व को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नगर में करवाचौथ को लेकर गुरूवार को सुबह से ही उत्साह दिख रहा था। सुहागिनें निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना कर रही थीं। रात में लाल चुनरी ओढ़कर महिलाओं ने विधिवत पूजा की, इसके बाद शिव पार्वती आदि की कथा सुनी। रात में चांद निकलने पर चलनी की ओट से चांद व पति का दीदार करके पति के हाथ से पानी पीकर अपना व्रत तोड़ा। इस दौरान कई पतियों ने पत्नियों को तोहफे भी दिए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पोखरे की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को नायब तहसीलदार ने हटवाया, पक्के मकान के स्वामी को 7 दिन का समय
डेंगू से बचाव में योगदान देने को आगे आया सैदपुर सीएचसी, निजी खर्च पर सरकारी अस्पताल में लगाई जा रही मच्छरदानियां >>