पोखरे की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को नायब तहसीलदार ने हटवाया, पक्के मकान के स्वामी को 7 दिन का समय





खानपुर। थानाक्षेत्र के अमेहता गांव में पोखरे की जमीन पर किये गए अवैध अतिक्रमण को नायब तहसीलदार आशीष सिंह ने हटवाया। गांव में गुरुवार की दोपहर में नायब तहसीलदार के साथ कानूनगो अमरनाथ पांडेय के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने गांव के दक्षिण में स्थित पोखरे की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। साथ ही पोखरे की जमीन पर बने दो मंजिला पक्का मकान को गिराने के लिए मकान मालिक को एक सप्ताह का समय दिया गया है। भारी पुलिसबल की मौजूदगी में प्रशासन की इस कारवाई से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची हुई है। 6 बिस्वा पोखरे की जमीन पर आधा दर्जन लोगों ने कब्जा कर अपने मकान, मड़ई, चहारदीवारी, पशुघर, शौचालय आदि बना लिया था। भू प्रबंधन समिति की शिकायत पर प्रशासन के पहुंचते ही लोग अपने अपने सामानों को लेकर इधर उधर भागने लगे। लेखपाल शिवचरण यादव ने बताया कि गाटा संख्या 603 में करीब 6 बिस्वा पोखरे की जमीन है। गांव के ही भोला यादव, विक्रमा, लालजी, रामाधार यादव आदि लोगों द्वारा चरनी, नाद, टीन शेड और बाउंड्री का निर्माण कर अतिक्रमण किया गया था। जिसे खाली करने के लिए बीते माह बेदखली कब्जा हटाने की नोटिस तहसीलदार न्यायालय द्वारा दिये जाने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने पर आज कार्यवाही की गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< साढ़े 7 साल बाद आया नाबालिग संग दुष्कर्म का फैसला, आरोपी को मिली 20 साल की कैद बामशक्कत, 45 हजार रूपए का जुर्माना
धूमधाम से मना करवाचौथ का पर्व, सुहागिनों ने रखा कठिन व्रत >>