तो क्या इस फैसले से दो फाड़ में हो जाएगा फेयर प्राइस एसोसिएशन??

गाजीपुर। फेयर प्राइस शाप डीलर एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहा हड़ताल बुधवार को जिला स्तरीय अधिकारियों हस्तक्षेप व सरकार द्वारा एक माह की मोहलत मांगे जाने के बाद समाप्त हो गया। इसके साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी ने पत्र लिखकर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष को अपील किया है कि वो सभी कोटेदारों द्वारा 26 सितंबर से खाद्यान्न का उठान कराएं। लेकिन इस मामले को लेकर जनपद में एसोसिएशन दो फाड़ में बंट गया है। जिलाध्यक्ष नरेंद्र पाल के निर्देश पर सैदपुर ब्लाक अध्यक्ष पंकज सिंह ने सैदपुर के कोटेदारों को खाद्यान्न उठाने का निर्देश भी दे दिया। वहीं अन्य कई ब्लाक के कोटेदारों ने खाद्यान्न उठाने से ही इंकार कर दिया है।


बीते एक सप्ताह से जनपद के कोटेदार अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर थे। जिसके बाद 26 सितंबर को सरकार ने उनमें से 3 मांगों क्रमशः पीओएस मशीन संबंधी मांग, वेतन संबंधी मांग व डोर टू डोर डिलीवरी संबंधी मांग पर विचार करने के लिए एक माह का समय मांगा। इस बाबत जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने जिलाध्यक्ष समेत सभी ब्लाक अध्यक्षों को पत्र जारी कर सरकार की मंशा बताया और हड़ताल खत्म कर 26 सितंबर से खाद्यान्न उठाने की अपील की। उनकी अपील पर जिलाध्यक्ष ने अनुरोध मानते हुए हड़ताल खत्म करने का आश्वासन दिया। इस बाबत सैदपुर के ब्लाक अध्यक्ष पंकज सिंह ने फोन पर बताया कि जिलाध्यक्ष द्वारा सभी ब्लाक के लोगों को खाद्यान्न उठाने को कहा। सैदपुर ब्लाक के 3 लोगों ने खाद्यान्न उठा भी लिया लेकिन कई ब्लाक के कोटेदारों द्वारा ये कहते हुए जिलाध्यक्ष की बात मानने से इंकार कर दिया गया कि अपनी मांगों को पूरा होने तक वो खाद्यान्न का उठान विपणन केंद्रों से नहीं करेंगे। इसकी सूचना जब जिलाध्यक्ष को हुई तो उन्होंने उनसे वार्ता की लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ। इस बाबत जब जिलाध्यक्ष से वार्ता करने की कोशिश की गई तो उनका फोन बंद था। वहीं जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि निर्देश दिए जाने के बाद हड़ताल खत्म हो गई है। विरोध जैसा कुछ नहीं है और आज से कोटेदारों ने खाद्यान्न का उठान भी शुरू कर दिया है। बहरहाल अब गुरूवार को ही कोटेदारों का असल रूख समझ में आ पाएगा।