वाह! असलहे की जगह झाड़ू से कर रहे समाज की सेवा



खानपुर, गाजीपुर। प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता ही सेवा संकल्प को पूरा करने के लिए बुधवार को राइफल चलाने वाले हाथों ने भी झाड़ू उठा लिया और पूरे खानपुर थाने सहित आस पास के क्षेत्रों की सफाई की। इस दौरान थानाध्यक्ष बलवान सिंह के नेतृत्व में एसआई समेत सभी सिपाही सफाई अभियान में जुटे नजर आए।



पूरे थाने परिसर की सफाई करने के दौरान उन्होंने आस पास उग आए झाड़ियों की भी सफाई की। इसके पश्चात उन्होंने राहगीरों की सहूलियत के लिए उन्होंने परिसर व उसके बाहर कई छायादार वृक्षों के पौधे रोपे और भविष्य में भी इस अभियान को नियमित करने का संकल्प लिया। एसओ बलवान सिंह ने कहा कि एक उम्रदराज व्यक्ति देश का पीएम होकर जब हाथों में झाड़ू उठा सकता है तो हमें अपने आस पास के क्षेत्रों को साफ रखना को स्वभाव व व्यवहार में होना चाहिए। कहा कि सफाई के लिये प्रधानमंत्री की प्रेरणा अब जन जागरण में एक आंदोलन का रूप ले चुका है। इस मौके पर अजय चतुर्वेदी, तारिक अंसारी, अजय पाण्डेय, यज्ञनारायण यादव, विजेन्द्र सिंह, राममूर्ति आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तो क्या इस फैसले से दो फाड़ में हो जाएगा फेयर प्राइस एसोसिएशन??
बंधन नहीं समानता की निशानी है यूनिफॉर्म, पहनकर चहके बच्चे >>