श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों व घरों में हुए आयोजन, विशेष पूजा कर की गई आराधना





नंदगंज। जन्माष्टमी पर शुक्रवार को बाजार के विभिन्न मंदिरों पर भगवान कृष्ण के प्रगटोत्सव का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही ठाकुर जी मंदिर, मां माहेश्वरी मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, ईशानेश्वर महादेव, राधेश्वर मंदिर सहित अनेक मंदिरों पर विशेष पूजा का आयोजन हुआ। अधिकांश लोग अपने घरों में भगवान श्रीकृष्ण की झांकी-डोल सजाकर भजन कीर्तन किए। बरहपुर, सिहोरी, नैसारा, कुसुम्हीं कलां, मदनहीं आदि गांवों में डोल सजाकर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव भक्तिभाव से मनाया गया। रात में पूरा क्षेत्र ’जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी’ की आवाज से गूंजायमान रहा। मंदिरों पर मावा मिश्री, पंजीरी वितरण का कार्य भी भक्तों द्वारा किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिला विद्यालयीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, मेजबान एमएएच इंका ने मारी बाजी
लंबे अरसे बाद सैदपुर में हुई दही हांडी प्रतियोगिता, ब्लॉक प्रमुख ने विजेता 11 बच्चों को किया सम्मानित >>