जिला विद्यालयीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, मेजबान एमएएच इंका ने मारी बाजी
गाजीपुर। क्षेत्र के बरबरहना स्थित एमएएच इंटर कॉलेज में माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय अंतर विद्यालयीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 वर्ग में विभिन्न भार वर्गों के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। इस दौरान मेजबान कॉलेज की नेहा राय, सामना शेख, राहत, सचिव कुशवाहा, अंकित मिश्रा, प्रांशु शर्मा, किशन सिंह, अभय कुमार, सुमित कुशवाहा, विकास कुशवाहा, आदित्य शर्मा, दिलशाद अली, औड़िहार के एके नेशनल इंटर कॉलेज की श्रेया कन्नौजिया, प्रियंका कुशवाहा, आकाश कुमार, बादल राजभर, बाबा हरदेव इंटर कालेज होलीपुर के विजय यादव, शांति निकेतन इंटर कॉलेज जेवल के आकाश यादव, आदर्श मार्कण्डेय बाल शिक्षा निकेतन तलवल के अतुल यादव, मुखराम सिंह यादव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरिहरपुर के संदीप यादव, जय माँ काली धाम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरिहरपुर हाला की वर्तिका सिंह, सन्तबूला वीरेंद्र इंटर कॉलेज देवचंदपुर के विशाल कुमार, अल्का मौर्या, खुशी मोदनवाल, मोनी पाल ने अपने-अपने उम्र व भार वर्गों में स्वर्ण पदक जीता। गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव व प्रतियोगिता निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता वर्ल्ड ताईक्वांडो के नियमानुसार आयोजित की गई थी। निर्णायक पैनल में अब्दुल मलिक खान, ओमप्रकाश गुप्ता, अभिषेक कुमार सिंह, शुभम मिश्रा व बबलू पाल रहे। संयोजक शाहजहां खान ने बताया कि मण्डल स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता की मेजबानी हमारे विद्यालय को ही मिली है, जिसकी तिथि जल्द ही घोषित कर मंडल के सभी जनपदों को सूचित कर दिया जाएगा। इसके पूर्व मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा सचिव विजय शंकर राय व विद्यालय के उपप्रबंधक तनवीर अहमद खां ने सयुंक्त रूप से फीता काट कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस मौके पर व्यायाम शिक्षक आकाश सिंह, संजीव सिंह, विजय बिंद, तबरेज खान, मोइन अंसारी, मिशम, जावेद अंसारी आदि रहे।