पूरे जिले में लगाया गया कोविड के प्रिकॉशनरी डोज का मेगा कैंप, सांसद समेत जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ



गोरखपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को जिले के स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मेगा कैम्प आयोजित कर 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोविड टीके की मुफ्त एहतियाती डोज लगाया गया। इस आयु वर्ग के टीकाकरण की निःशुल्क सुविधा 30 सितम्बर तक सभी सत्र स्थलों पर उपलब्ध रहेगी। 59 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को पहले से ही निःशुल्क एहतियाती डोज की सुविधा दी जा रही है। टीका वही लोग लगवा सकते हैं जिनको कोविड टीके की दूसरी डोज लिए छह माह का वक्त बीत चुका हो। जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर मेगा कैंप का शुभारंभ सांसद, विधायक व अन्य ने किया। जंगल धूषण न्यू पीएचसी पर एहतियाती डोज लगा रही एएनएम श्वेता सिंह ने बताया कि मेगा कैंप में लोगों को वही टीका एहतियाती डोज के तौर पर लगाया जा रहा है, जो उन्होंने पहले और दूसरे डोज के तौर पर लिया है। उनके यहां मेगा कैंप में 100 लोगों ने टीका लगवाया है। यह टीका सामान्य दिनों के सत्रों में भी लगाया जा रहा है। पहले इस टीके के लिए 18 से 59 आयु वर्ग में भुगतान करना पड़ता था और यह सिर्फ निजी अस्पतालों में उपलब्ध था लेकिन अब इस आयु वर्ग का टीका सरकारी क्षेत्र में भी निःशुल्क लगाया जा रहा है। यह सुविधा फिलहाल 30 सितम्बर तक ही दी गयी है। एहतियाती डोज लगवाने जिला अस्पताल पहुंचे दिलीप मणि त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें कोविड टीके की दोनों डोज पिछले साल ही लगाई गई थी लेकिन वह तीसरी डोज नहीं लगवा सके थे। जब उन्होंने अखबार में पढ़ा कि मेगा कैंप के जरिये रविवार को निःशुल्क टीका लगेगा तो वह जिला अस्पताल पहुंच गये। पहले दोनों टीके लगवाने पर उन्हें बुखार भी आया था लेकिन इस बार कोई दिक्कत नहीं हुई है। यह टीका सभी लोगों को निःशुल्क लगवाना चाहिए ताकि कोविड से बचाव हो सके। सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि एहतियाती डोज के लिए जिला अस्पताल, सीएचसी-पीएचसी, उपकेंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मेगा कैंप लगाए गए। सुबह से शाम तक चले सत्र में 25 हजार से अधिक लोगों ने एहतियाती डोज लगवाया। इस दौरान एम्स गोरखपुर में सांसद रवि किशन, जिला अस्पताल में विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह, बसंतपुर यूपीएचसी पर महापौर सीताराम जायसवाल, खोराबार पीएचसी पर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह और कौड़ीराम पीएचसी पर विधायक डॉ विमलेश पासवान ने अभियान का शुभारंभ किया। अन्य सभी स्थलों पर भी जनप्रतिनिधियों द्वारा शुभारंभ किया गया।
