सैदपुर : होली व जुमे की नमाज के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए हुई शांति समिति की बैठक, इंटरनेट पर भी रखी जा रही निगरानी



सैदपुर। आगामी होली के दिन ही पड़ रहे जुमे की नमाज के शांतिपूर्ण आयोजनों व रमजान माह के दौरान शांत वातावरण के लिए रविवार की शाम 4 बजे कोतवाली में शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसीलदार देवेंद्र यादव व कोतवाल योगेंद्र सिंह ने पूरे क्षेत्र के धर्मगुरुओं सहित मौलवी, पुरोहित व क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और सभी से शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। कहा कि 3 साल बाद फिर से होली के दिन ही जुमे की नमाज अदा की जानी है। ऐसे में किसी तरह की दुर्व्यवस्था न हो, इसका ध्यान हिन्दू व मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग रखें। अपील किया कि रंग खेलने का समय हिन्दू समुदाय थोड़ा कम कर ले और मुस्लिम समुदाय नमाज अदा करने का समय थोड़ा बढ़ा ले। इससे दोनों आयोजनों के बीच करीब एक घण्टे का फर्क हो जाएगा, जिससे ये आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो जाएंगे। ये भी कहा कि भरसक सम्भव हो तो घर में ही नमाज पढ़े। इसके बाद गांवों से आये लोगों से होलिका दहन को लेकर जानकारी ली और कहा कि अगर कहीं समस्या हो तो इसकी सूचना दें। कहा कि होली रंगों का त्योहार है, इसे आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। अफवाहों पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गश्त करने का आश्वासन दिया। कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। कहा कि होली और रमजान भाईचारे और सद्भाव के पर्व है। कहा कि हर नागरिक सुरक्षित और निर्भय होकर त्योहार मना सके, यह पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। कहा कि सड़क के साथ ही सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस मौके पर नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, एसएसआई प्रताप नारायण यादव, एसआई राजेन्द्र दुबे, संतोष सोनकर, लोकनाथ मांझी आदि रहे।