सैदपुर : जिले के औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर्स का किया निरीक्षण, कहीं फ्रिज तो कहीं एक्सपायरी दवाओं के नहीं मिले सेक्शन





सैदपुर। नगर के सीएचसी के सामने स्थित करीब आधा दर्जन मेडिकल स्टोर का जिले के औषधि निरीक्षक ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई दुकानों पर कई खामियां मिलीं, जिसके बाद उन सभी दुकानों की रिपोर्ट भेजी गई। सोमवार की दोपहर 2 बजे पहुंचे औषधि निरीक्षक बृजेश मौर्य ने दुकानों के निरीक्षण के दौरान उनके लाइसेंस, पंजीकरण आदि को देखा। निरीक्षक के दुकानों पर पहुंचते ही हड़कम्प मच गया। इस दौरान उन्होंने दुकानों से कुछ दवाओं के नमूने लिए। इसके अलावा उन्होंने लाइसेंस आदि की जांच की। बताया कि करीब आधा दर्जन दुकानों पर चेकिंग की गई। बताया कि इस दौरान साफ सफाई की समस्या दुकानों पर मिली। जिसके लिए निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान कई दुकानों पर फ्रिज नहीं मिला, जिसके चलते आवश्यक दवाओं को फ्रिज में नहीं रखा जा रहा था। वहीं कई दुकानों पर एक्सपायरी दवाओं को अलग से रखने के चिह्नित सेक्शन नहीं मिले। जिस पर डीआई नाराज दिखे। उन्होंने दुकान के फार्मासिस्टों को सख्त निर्देश दिया कि वो सभी तय मानकों को पूरा करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके पश्चात उन्होंने इन सभी खामियों का प्रपत्र भेजा। इसके बाद चेतावनी देकर वो रवाना हो गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : कांशीराम जयंती को धूमधाम से मनाने के लिए हुई बसपा की बैठक, मंडल कोऑर्डिनेटर ने की अपील
भदौरा : अवैध ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट के मामले में ऊर्जामंत्री के आदेश पर एसडीओ व जेई सस्पेंड, एसएसओ व संविदाकर्मी सेवा से बर्खास्त >>