भांवरकोल : समाजसेवी अनिल राय की पुण्यतिथि पर टॉपर्स को किया गया सम्मानित, दी गई श्रद्धांजलि



भांवरकोल। क्षेत्र के शेरपुर खुर्द में समाजसेवी व संघर्षशील नेता अनिल राय काका की पुण्यतिथि का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि स्व. काका का न रहना समाज की अपूरणीय क्षति है। कहा कि ये क्षति भविष्य में भी भरी नहीं जा सकती। कहा कि वो सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे और सामाजिक दात्विं को पूरा करने का काम किया। कहा कि गरीबों के हक की लड़ाई वो हमेशा लड़ते थे। उनकी सेवाभाव के रूप में क्षेत्र में अलग पहचान थी। उनकी पुण्यतिथि पर गांव स्थित शहीद संस्मरण इंटर कालेज में हाईस्कूल में प्रथम आने वाली गुड़िया प्रजापति, द्वितीय आने वाले गौरव कुमार, इंटर में प्रथम नंदिनी पटेल व द्वितीय आने वाली ममता यादव को सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य विद्यालयों के बच्चों में सर्वाधिक अंक पाने वाली आरती चौधरी को स्व. अनिल राय काका स्मृति संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधान विद्यासागर गिरि, अवधेश राय, श्यामनारायण राय, राजेश राय, शैलेश राय, मृत्युंजय राय, बालाजी राय, मुरली राय, योगेंद्र राम, विकास राय, लल्लन पटेल, कौशिल्या राय, राहुल राय, आनंद राय आदि रहे। अध्यक्षता सुरेंद्र शर्मा व संचालन मिथिलेश राय ने किया।