खानपुर सीएचसी को छोड़ जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगा प्रिकॉशनरी डोज का मेगा कैंप, लोगों ने उठाया लाभ
गाजीपुर। निःशुल्क बूस्टर डोज वैक्सीनेशन के विशेष जागरूकता अभियान का शुभारंभ जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया। जहां क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व प्रमुख व्यक्तियों ने फीता काटकर शुभारंभ किया। जिला चिकित्सालय में निःशुल्क वैक्सीनेशन का शुभारंभ एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने फीता काटा और खुद वैक्सीन लगवाई। इसके बाद जिला चिकित्सालय का बारीकी से निरीक्षण किया। कहा कि कोविड 19 महामारी से पूरा विश्व प्रभावित था लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश व प्रदेश में रिकार्ड टीकाकरण कराकर आम जनमानस को कोविड जैसी महामारी से बचाने का काम किया। उसी के परिप्रेक्ष्य में जिन लोगों को पहले दो डोज लग चुके हैं, उन्हें निःशुल्क तीसरा डोज लगाया जा रहा है। सभी को बूस्टर डोज लगवाना बहुत जरूरी है, ताकि कोविड 19 जैसी बीमारी से बचा जा सके। इस मौके पर शशिकान्त शर्मा, गोपाल राय, मुरली कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ अरविन्द मिश्रा, मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ राजेश सिंह, बिरनो ब्लाक प्रमुख राजन सिंह,संतोष यादव, डॉ प्रदीप पाठक, साकेत सिंह आदि रहे।
मनिहारी पीएचसी पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने फीता काटा। इस मौके पर ओमकार सिंह, जगदीश सिंह, प्रधान उपेन्द्र सिंह, अखिलेश, संतोष आदि रहे।
सैदपुर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सरकार के निर्देश पर कोरोना वैक्सीन के प्रिकॉशनरी डोज देने के बाबत मेगा कैम्प लगाया गया। मेगा कैम्प का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के प्रतिनिधि पंकज सिंह ने फीता काटकर किया। इसके पश्चात सीएचसी में लगाये गए कैम्प का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां निःशुल्क रूप से टीका लगवाने आये लाभार्थियों से भी जानकारी ली। बात दें कि आज से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को निःशुल्क डोज लगेगा, जिन्होंने बाकी दोनों डोज लगवा ली हो।
नंदगंज। स्थानीय नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पूर्व सहकारिता राज्यमंत्री संगीता बलवंत ने कोविड प्रिकॉशनरी डोज महाभियान का फीता काटकर शुभारम्भ किया तथा स्वयं भी लगवाया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि 2 बजे तक 50 लोगों को डोज लगाया गया। इस दौरान डॉ. शालिनी भास्कर, राहुल गुप्ता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
भीमापार। कोरोना वैक्सीन के एहतियातन डोज के बाबत लगाए गए कैंपों के क्रम में भीमापार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेगा कैंप का शुभारंभ भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह पप्पू ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद 18 वर्ष से अधिक के लोगों के बीच इस बूस्टर डोज को लगवाने के लिए काफी उत्सुकता दिखाई दे रही थी। इस मौके पर प्रभारी डॉ आशीष कुमार मिश्र, लाल परीखा पटवा, प्रधान संतोष सिंह यादव, पंकज सिंह, राजेंद्र यादव, दीपक जायसवाल, ओमप्रकाश यादव, विनोद प्रजापति आदि रहे।
देवकली। इसी क्रम में देवकली पीएचसी पर भाजपा के जिला महामंत्री दयाशंकर पाण्डेय ने फीता काटकर मेगा कैंप का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सभी पात्रों को ये डोज लगवाना चाहिए, ताकि महामारी से सुरक्षित रह सकें। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष प्रवीण त्रिपाठी, अखिलेश कुशवाहा, श्रीकांत सिंह, डॉ. प्रवीण मिश्रा, एएनएम उर्मिला साहनी, उर्मिला पासवान, रेखा देवी, अनिल सिंह, कमलेश पाण्डेय, पुनवासी राम, नरेन्द्र कुमार मौर्य, रामधीरज शास्त्री, गुरुप्रसाद गुप्ता आदि रहे।