गाजीपुर : उड़ीसा के पुरी से आई अच्छी खबर, गाजीपुर के तीरंदाज ने जूनियर की रैंकिंग प्रतियोगिता में जीता रजत पदक



गाजीपुर। भारतीय तीरंदाजी संघ व एनटीपीसी द्वारा उड़ीसा के पुरी में आयोजित तृतीय जूनियर राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता से गाजीपुर के लिए अच्छी खबर आई है। इस प्रतियोगिता में गाजीपुर के रोहित कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता है। जिसके बाद उन्हें नकद राशि भी दी गई है। इस उपलब्धि के साथ ही रोहित ने जिले का नाम रोशन किया है। रोहित ने रिकर्व स्पर्धा के फाइनल मैच में प्रवेश किए लेकिन थोड़ी चूक के चलते वो दूसरे स्थान पर रहे और रजत पदक जीता। वहीं इस प्रतियोगिता के महिला रिकर्व स्पर्धा में अमीषा 10वें स्थान पर रहीं।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज