मुहम्मदाबाद : रमजान के पाक माह में भी रुपए के लालच में करता था ऐसा अपराध, एक कमरे से 15 लोग गिरफ्तार



मुहम्मदाबाद। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आधुनिक तरीके से जुआ खेल रहे 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हजारों रूपए की नकदी सहित अन्य सामान बरामद किया है। कोतवाल रामसजन नागर को काफी समय से क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जुआ होने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। इस बीच पता चला कि मोहम्मदाबाद के मोहल्ला जफरपुरा स्थित एक मकान में गृहस्वामी द्वारा कमीशन के लालच में अवैध रूप से जुआ खेलवाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने 4 टीमें बनाईं और सभी टीमों ने मोहल्ला जफरपुरा निवासी अनस खान पुत्र अच्छू खान के नए बने मकान पर छापेमारी की। पुलिस की छापेमारी देख वहां मौजूद जुआरियों में हड़कंप मच गया। लेकिन पुलिस की 4 टीमें मौजूद होने के चलते वो भाग नहीं सके और पुलिस ने सभी को धर दबोचा। मौके से पुलिस को कुल 30 हजार 460 रुपये नकद सहित लकी ड्रॉ के टिकट, जुए का हिसाब जोड़ने के लिए कैलकुलेटर, फोन, पेन आदि बरामद हुआ। वो सब हाथों में कागज व पेन लेकर अपना हिसाब करते हुए जुआ खेल रहे थे। जिसके बाद सभी जुआरियों को लेकर थाने आए। उन्होंने अपना नाम साहिबे आलम पुत्र कमरुद्दीन निवासी मुहल्ला जफरपुरा, मोहम्मद इलताफ पुत्र टेलू निवासी वकीलबाड़ी गढ़वा मुहल्ला वार्ड 4, बाबर अली पुत्र फकरूद्दीन निवासी मुहल्ला जफरपुरा, नसीम पुत्र बुट्टा निवासी यूसुफपुरगंज अहीरटोला, वीरेन्द्र यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवासी मुहल्ला जफरपुरा मुहम्मदाबाद, सोनू चौधरी पुत्र राजकुमार चौधरी निवासी शाहनिंदा चौकी कस्बा, अजय गुप्ता पुत्र मोतीलाल गुप्ता निवासी भट्टी मुहल्ला सदर रोड, सुभाष बिन्द पुत्र मन्नू बिन्द निवासी मुहल्ला यूसुफपुर अकटहिंया, राहुल सैनी पुत्र पारसनाथ सैनी निवासी अदिलाबाद, रामानन्द पुत्र हरिनारायण वर्मा निवासी अदिलाबाद, राजकुमार पुत्र लालमुनी राम निवासी अदिलाबाद, गिरधारी राम पुत्र सच्चिदानन्द निवासी मुहल्ला रौजा, भरत गुप्ता पुत्र स्व. प्रहलाद गुप्ता निवासी मुहल्ला अग्रवाल टोली सहित दिलदारनगर के वार्ड 1 निवासी करन सागर उर्फ दरोगा पुत्र कैलाश बिंद व वहीं के वार्ड 10 निवासी मेराज अहमद पुत्र स्व. अब्दुल हलीम बताया। जिसके बाद उन सभी को जेल भेज दिया गया। वहीं रमजान के पाक माह में जुआ खेलवाने पर गृहस्वामी अनस व जुआ खेल रहे लोगों के खिलाफ मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि रमजान में इस तरह के गलत कृत्य बर्दाश्त के बाहर है। कोतवाल ने बताया कि जुआरियों सहित मकान मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है। टीम में कोतवाल सहित एसएसआई लालबहादुर सिंह आदि रहे।