खानपुर : उचौरी में सड़क चौड़ीकरण के दौरान चली गई होलिका दहन की जमीन, घंटों मशक्कत के बाद मिली दूसरी जमीन





खानपुर। क्षेत्र के उचौरी में होलिका दहन की जमीन को लेकर चल रहे विवाद के दौरान शनिवार को मौके पर नायब तहसीलदार व थानाध्यक्ष पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की। बता दें कि बीते दिनों ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार मीना गोंड को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि उनके गांव में पिछले काफी वर्षों से होलिका दहन करने के लिए जमीन नहीं है। बताया कि बीते साल भी राजस्व टीम ने अस्थाई रूप से जगह चिह्नित कर होलिका दहन कराया था और वादा किया था कि अगले साल यानी इस साल तक होलिका दहन के लिए स्थाई तौर पर जमीन चिह्नित कर दे दी जाएगी। लेकिन एक साल बीतने व होलिका आने के बावजूद अब तक राजस्व विभाग जमीन नहीं उपलब्ध करा सका है। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार ने ग्रामीणों से होलिका दहन के लिए वार्ता की। जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि गांव में होलिका दहन के लिए ग्राम समाज की दो जमीनें हैं। इस बात का पता चलने पर जब अधिकारी वहां पहुंचे और राजस्वकर्मियों से नापी कराई तो पता चला कि होलिका दहन के लिए चिह्नित ग्राम समाज की उक्त जमीन सड़क चौड़ीकरण होने के चलते उसमेंं चली गई है। जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद गांव के दूसरे मौजे में हनुमान मंदिर के पास स्थित जमीन को होलिका दहन के लिए चिह्नित किया गया। चिह्नित होने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। इस मौके पर रोहित गुप्ता बुलेट, मुकेश पाण्डेय, बकरीदन आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : विश्व महिला दिवस पर सामने आया एक महिला का ऐसा चेहरा, डीपीआरओ बनाम सफाईकर्मी मामले में आया नया मोड़
मुहम्मदाबाद : रमजान के पाक माह में भी रुपए के लालच में करता था ऐसा अपराध, एक कमरे से 15 लोग गिरफ्तार >>