सैदपुर : राम मंदिर सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवान का हृदयाघात से निधन, परिजनों में शोक



सैदपुर। क्षेत्र के परमन्नाचक गांव निवासी सीआरपीएफ जवान का हृदयाघात से निधन हो गया। घटना का पता चलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। गांव निवासी 38 वर्षीय रमेश यादव पुत्र गिरीश चंद्र यादव सीआरपीएफ में हवलदार थे और वर्तमान में उनकी तैनाती अयोध्या में थी। इस बीच उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और वो गिर गए। जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन लखनऊ में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दो भाईयों में छोटे रमेश अपने पीछे पत्नी विनीता समेत 2 बच्चों व माता पिता को छोड़ गए हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी होने के बाद परिजन वहां के लिए रवाना हो गए हैं।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज