सैदपुर : रंगमहल में रंगभरी एकादशी पर होगा रात्रि जागरण, बाहर से आए कलाकार करेंगे प्रस्तुति





सैदपुर। नगर के रंगमहल घाट स्थित बाबा श्याम दास महाराज की तपोस्थली पर सोमवार को रंगभरी एकादशी का आयोजन किया गया। जहां सोमवार की राम गौरी शंकर महादेव और बाबा नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर में भव्य श्रृंगार किया जाएगा और आरती होगी। रंगमहल सेवा समिति के संरक्षक झारखण्डे विश्वकर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समिति द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक, भव्य झांकी व रात्रि जागरण का आयोजन किया गया है। जहां बाहर से आ रहे कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा नगर के बूढ़ेनाथ महादेव मन्दिर पर भी रंगभरी एकादशी का आयोजन किया जाएगा। दोनों स्थानों पर आयोजनों को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : मई में नेपाल में रामलीला का मंचन करेगी सिधौना की रामलीला टीम, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न
गाजीपुर : उड़ीसा के पुरी से आई अच्छी खबर, गाजीपुर के तीरंदाज ने जूनियर की रैंकिंग प्रतियोगिता में जीता रजत पदक >>