सिधौना : मई में नेपाल में रामलीला का मंचन करेगी सिधौना की रामलीला टीम, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न



सिधौना। काशी रंगमंच कला परिषद की रामलीला टीम पहली बार दूसरे देश में रामलीला का मंचन करने जा रही है। देश के कई शहरों में सफल मंचन करने के बाद इस टीम को नेपाल के जनकपुर स्थित जानकी धाम के महंत स्वामी तपेश्वर दास महाराज ने मंचन के लिए बुलाया है। आगामी सीता नवमी पर परिषद की टीम दो दिवसीय रामलीला मंचन के लिए जाएगी और आगामी 9 व 10 मई को लीला टीम सीता स्वयंवर और श्रीराम जानकी विवाह का भव्य मंचन करेगी। टीम के तकनीकी निदेशक बिन्देश्वरी सिंह ने बताया कि पुणे व काशी विश्वनाथ धाम में मंचन के बाद टीम द्वारा मुंबई में भी रामलीला का मंचन किया गया। बताया कि नेपाल से टीम को महंत द्वारा लीला के मंचन के लिए बुलाया गया है। अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह ने बताया कि सनातन संस्कृति और मानवीय मूल्यों के प्रचार प्रसार में लगी टीम अपने भव्य मंचन एवं दिव्य आयोजन के साथ जीवंत अभिनय के लिए प्रसिद्ध है। टीम को नेपाल से बुलावा मिलने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। सभी ने सिद्धनाथ धाम स्थित रामलीला मंच पर एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाईयां दीं। इस मौके पर लीला व्यास शिवाजी मिश्रा, ओमप्रकाश दीक्षित, अनिल सिंह, करुणाशंकर मिश्रा, पंकज मिश्र, अरविंद गुप्ता, जितेंद्र सिंह आदि रहे।