गाजीपुर : पीजी कॉलेज में दो दिवसीय समागम के रोवर्स व रेंजर्स वर्ग में मेजबान ने मारी बाजी, कार्यक्रम का हुआ समापन



गाजीपुर। पीजी कॉलेज में चल रहे जिला स्तरीय 33वें दो दिवसीय रोवर्स एवं रेंजर्स समागम का समापन रविवार को हुआ। प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेंद्र पांडेय ने कहा कि युवाओं में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक जिम्मेदारी और अनुशासन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया था। कहा कि ऐसे समागम विद्यार्थियों को जीवन के मूल्यों से जोड़ते हैं और उन्हें समाज के प्रति संवेदनशील बनाते हैं। कहा कि युवा शक्ति को सही दिशा में ले जाना हमारी जिम्मेदारी है। यह आयोजन उन्हें एकजुटता और सेवा भाव सिखाता है। इसके पूर्व समागम के पहले दिन उद्धघाटन, परेड और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुए। वहीं दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं आयोजन हुआ। जिसमें टेंट निर्माण, पुल निर्माण, नाटक, झांकी, लोकगीत, लोकनृत्य, प्राथमिक उपचार, सैण्ड स्टोरी, क्विज, पोस्टर निर्माण समेत कुल 20 प्रतियोगिताएं हुईं। सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामुदायिक सेवा गतिविधियों के माध्यम से समागम का समापन किया गया। अंत में बतौर मुख्य अतिथि स्काउट गाइड के प्रादेशिक संगठन कमिश्नर हीरालाल यादव, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर रविन्द्र कौर व प्राचार्य ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के रोवर्स वर्ग में मेजबान पीजी कालेज प्रथम व महात्मा गांधी सति स्मारक महाविद्यालय गरूआ मकसूदपुर दूसरे स्थान पर रहा। वहीं रेंजर्स वर्ग में भी मेजबान पीजी कालेज प्रथम व गाजीपुर की राजकीय महिला महाविद्यालय दूसरे स्थान पर रही। संचालन डॉ. मनोज मिश्र ने किया।