भदौरा : अवैध ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट के मामले में ऊर्जामंत्री के आदेश पर एसडीओ व जेई सस्पेंड, एसएसओ व संविदाकर्मी सेवा से बर्खास्त





भदौरा। रविवार को जले ट्रांसफॉर्मर की जगह नया ट्रांसफॉर्मर लगाने व उसे चालू करते ही ब्लास्ट करने के मामले का प्रदेश के ऊर्जामंत्री ने संज्ञान लिया है और कार्रवाई का आदेश दिया है। उनके आदेश के बाद संबंधित एसडीओ व जेई को जहां निलंबित कर दिया, वहीं एसएसओ व मौके से फरार हुए संविदाकर्मी को सेवा से ही बर्खास्त कर दिया गया है। इस कार्यवाही के बाद हड़कंप मच गया है। रविवार को उसियां गांव स्थित एक निजी आईस फैक्ट्री में अवैध ढंग से 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था। आरोप है कि उक्त ट्रांसफॉर्मर को संविदाकर्मी मंटू ने लगाया और फिर उसे चालू करते ही वो ब्लास्ट हो गया। जिससे वहां से गुजर रहे 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। घटना के बाद मौके से संविदाकर्मी भी फरार हो गया था। इस मामले का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मंत्री एके सिंह ने कार्रवाई का आदेश दिया। जिसके बाद उपखंड अधिकारी कमलेश कुमार व अवर अभियंता शशिकांत पटेल को जहां निलंबित कर दिया गया। वहीं एसएसओ आजाद सिंह कुशवाहा व फरार संविदाकर्मी मंटू को सेवा से ही बर्खास्त कर दिया गया है। इस कार्यवाही के बाद हड़कंप मच गया। इस मामले में संविदाकर्मी मंटू व ठेकेदार सद्दाम आदि पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि जिले में एक पखवारे के अंदर बिजली विभाग में ऐसी दो बड़ी घटनाएं हो गई हैं, जिनका संज्ञान खुद प्रदेश के ऊर्जामंत्री ने लिया। कुछ दिनों पूर्व संविदाकर्मी की मौत के मामले में जहां सीधे एक्सईएन को गैर जनपद स्थानांतरित करने के साथ ही एसडीओ व जेई को सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं एसएसओ को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। वहीं ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट करने के मामले में एसडीओ व जेई को सस्पेंड करने के साथ ही एसएसओ व संविदाकर्मी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : जिले के औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर्स का किया निरीक्षण, कहीं फ्रिज तो कहीं एक्सपायरी दवाओं के नहीं मिले सेक्शन
देवकली : धूमधाम से मनाई गई समाज सुधारक सावित्री बाई फुले की पुण्यतिथि, दी गई श्रद्धांजलि >>