जखनियां : एनएसएस शिविर का हुआ समापन, पूर्वांचल विवि की परीक्षा में टॉपर छात्रा को सिद्धपीठ से मिलेंगी विशेष सुविधाएं





जखनियां। क्षेत्र के हथियाराम स्थित श्री बाल कृष्ण यति कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय समारोह का समापन किया गया। जहां महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज ने कहा कि इन सात दिनों में शिविर में रहकर आपने जो भी कुछ भी सीखा हो, उसे अपने जीवन में उतारें और आसपास के लोगों को बताकर उन्हें भी जीवन जीने की शैली बताएं। कहा कि साफ सफाई पर विशेष महत्व दें। कहा कि छुआछूत भी समाज को बांटने का काम करता है। इससे होने वाली बुराइयों को दूर करना भी इस शिविर का एक उद्देश्य है। उन्होंने शिविरार्थियों को अनुशासन में रहने की नसीहत दी। कहा कि अनुशासन में रहकर जीवन जीना एक कला है। अनुशासन जीवन में बहुत ही आवश्यक है। घोषण किया कि कन्या पीजी कॉलेज की कोई भी छात्रा अगर पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक पाती है तो उसे सिद्धपीठ की तरफ से कई आवश्यक सुविधाएं दी जाएंगी। छात्राओं को उनके कर्तव्य का बोध कराते हुए कहा कि शिक्षा के बल पर आप देश के सर्वोच्च से लगायत किसी भी पद पर आसीन हो सकते हैं। इस दौरान बालिका शिक्षा के महत्व को नुक्कड़ नाटक करके प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, गुरु वंदना आदि भी की गई। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी रिंकू सिंह, अंजू सिंह, बीना मिश्रा, शिखा सिंह, वर्षा, लक्ष्मी, खुशी, करिश्मा, दीपिका, माधुरी, साधना आदि रहीं। संचालन डॉ अमिता दुबे ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : ब्लॉक क्षेत्र के 5 मेधावियों की वैज्ञानिक सोच को मिला इंस्पायर अवार्ड, खाते में आए 10-10 हजार रूपए
जखनियां : बुढ़ानपुर में शासन की महत्वाकांक्षी योजना पर उठ रहे सवाल, नए पोखरों का हो रहा निर्माण तो प्राचीन पोखरा बना पड़ा है नाला >>