सिधौना : राधिका रूरल एकेडमी में होली का हुआ आयोजन, होलिका में लकड़ी जलाने को बताया गलत, की अपील



सिधौना। क्षेत्र के बभनौली स्थित राधिका रूरल एकेडमी में रंगभरी एकादशी के मौके पर बच्चों के बीच ईको फ्रेंडली होली का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रबंधक डॉ नीरज यादव ने बच्चों को आपसी प्रेम, सौहार्द के साथ होली खेलने की अपील की। प्रिंसिपल डॉ सीमा ने कहा कि होलिका दहन के लिए लकड़ी इकट्ठा करने के लिए हजारों पेड़ों को काटना गलत है। कहा कि होलिका में पेड़-पौधे नहीं, कंडे जलाएं। लकड़ी की जगह गोबर के कंडे का प्रयोग करने की अपील की। मिथिलेश कुमार ने बच्चों से कहा कि केमिकलयुक्त रंगों से होली खेलने से बचें और पारंपरिक ढंग से रंग बनाएं। इसके बाद बच्चों ने होली के गीत भी गाए। इस मौके पर साधना देवी, अंचल, छाया, हिना, शिवम, मनीष, अमित आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज