गाजीपुर : राष्ट्रीय लोक अदालत का जिला जज ने किया शुभारंभ, महिला दिवस पर कई महिला शक्तियों को किया सम्मानित





गाजीपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को जिला न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला जज धर्मेन्द्र पाण्डेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सिविल बार एसोसिएशन की महासचिव ज्योत्सना श्रीवास्तव सहित नगर पालिका की ईओ अमिता वरूण, यूनियन बैंक की मुख्य प्रबंधक भारती शर्मा, स्टेट बैंक की मुख्य प्रबंधक श्वेता सुमन व महिला न्यायिक अधिकारियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद जिला जज ने 2 महिलाओं को ट्राई साईकिल, 1 महिला को कान की मशीन, 1 महिला को लेप्रोसी किट व 7 महिलाओं को पेंशन प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इसके बाद लोक अदालत में पेंशन शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसका जिला जज ने फीता काट कर शुभारंभ किया। जिला जज ने लोगों से अपील किया कि वो लोक अदालत में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने वादों का निस्तारण कराएं। इस दौरान बतौर पीठासीन अधिकारी प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय नरेन्द्र कुमार तृतीय ने 26 वादों का निस्तारण किया और 2 युगलों को एक साथ विदा किया। वहीं एमएसीटी संजय हरिशुक्ला ने कुल 39 वादों का निस्तारण किया। इस दौरान राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण के लिए नियत कुल 1 लाख 15 हजार 782 मामलों में सुलह समझौते व स्वीकृति के आधार पर कुल 1 लाख 8 हजार 345 मामलों को निस्तारित कर दिया गया। अपर जिला जज प्रथम शक्ति सिंह ने कहा कि लोक अदालत वर्षों से लम्बित मामलों के त्वरित निस्तारण का एक अत्यन्त महत्वपूर्ण साधन है। ऐसे छोटे प्रकरण, जिसमें अनावश्यक रुप से मुकदमेबाजी के कारण पक्षकारों के मध्य वैमनस्यता बनी रहती है, उसे समाप्त कर सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने में लोक अदालत अपनी सक्रिय भूमिका निभाता है। इस मौके पर अपर जिला जज व प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विजय कुमार चतुर्थ, लोक अदालत के नोडल राकेश कुमार षष्टम्, एससीएसटी न्यायालय के स्पेशल जज अलख कुमार, सीजेएम स्वप्न आनंद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : डीएम व एसपी ने मुख्य समाधान दिवस में सुनी फरियाद, मौके पर जाकर निस्तारण का दिया निर्देश
गाजीपुर : विश्व महिला दिवस पर सामने आया एक महिला का ऐसा चेहरा, डीपीआरओ बनाम सफाईकर्मी मामले में आया नया मोड़ >>