सिधौना : ब्लॉक क्षेत्र के 5 मेधावियों की वैज्ञानिक सोच को मिला इंस्पायर अवार्ड, खाते में आए 10-10 हजार रूपए





सिधौना। केंद्र सरकार द्वारा मेधावियों की वैज्ञानिक प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजना के तहत क्षेत्र के 5 बच्चों को इंस्पायर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इन सभी के खाते में सरकार द्वारा उनके आविष्कार के ब्लू प्रिंट के लिए 10-10 हजार भेजे गए हैं। इस दौरान खानपुर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के 10वीं के छात्र आनंद मोदनवाल द्वारा चुम्बकीय विद्युत ऊर्जा पर बनाए गए ब्लूप्रिंट के लिए ये अवार्ड मिला है। वहीं दरबेपुर के उच्च प्राथमिक स्कूल के 8वीं के छात्र नंदन कुमार, मिर्जापुर के 8वीं के छात्र किशन कुमार, बड़ेपुर के 7वीं के छात्र सत्यम प्रसाद व सैदपुर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की 10वीं की अंशिका निषाद को उनके शानदार वैज्ञानिक सोच के लिए इंस्पायर अवार्ड मिला है। जिसके तहत उन सभी के खातों में 10-10 हजार भेजे गए हैं, ताकि वो अपने विज्ञान शिक्षक के निर्देशन में अपना आविष्कार पूर्ण करके उसे समाज के हित में दे सकें। प्रभारी बीईओ उदयचंद राय ने बताया कि कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों ने इस योजना के तहत आवेदन किया था। बताया कि इस चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा, साथ ही आगामी 29 मार्च को सम्मानित किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुहम्मदाबाद : रमजान के पाक माह में भी रुपए के लालच में करता था ऐसा अपराध, एक कमरे से 15 लोग गिरफ्तार
जखनियां : एनएसएस शिविर का हुआ समापन, पूर्वांचल विवि की परीक्षा में टॉपर छात्रा को सिद्धपीठ से मिलेंगी विशेष सुविधाएं >>