दिलदारनगर : उसियां में संविदाकर्मी ने लगाया नया ट्रांसफॉर्मर, चालू करते ही उसमें हो गया विस्फोट, 4 लोग गंभीर रूप से झुलसे



दिलदारनगर। क्षेत्र के उसिया गांव के पंचायत भवन के पास लगा 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर रविवार की सुबह तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया। जिसके चलते वहां मौजूद 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद किसी तरह से आपूर्ति कटवाकर लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं घटना के बाद लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। घटना के बाद मौके पर एसडीए व सीओ आदि पहुंचे और मुआयना किया। गांव में लगा 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर बीते कई माह से जला पड़ा था। जिसे बदलने के लिए लोगों ने कई बार विभाग में शिकायत की। आखिरकार रविवार की सुबह 9 बजे नया ट्रांसफॉर्मर पहुंचा। भदौरा उपकेंद्र पर तैनात संविदाकर्मी मंटू ने जले ट्रांसफॉर्मर की जगह नए ट्रांसफॉर्मर को लगवाया और वहां से चला गया। इसके बाद जैसे ही उपकेंद्र से आपूर्ति बहाल कराई, तेज आवाज के साथ ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट हो गया। ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट होने से उसमें भरा तेल वहां मौजूद उसी गांव के कृष्णा राजभर पुत्र गुड्डू, महताब खान पुत्र तैय्यब, महताब पुत्र स्व. दाउद व साहिल पर पड़ा और वो गंभीर रूप से झुलस गए और उनके कपड़ों ने भी आग पकड़ ली। जिसके चलते वहां हड़कंप मच गया। इधर ब्लास्ट की तेज आवाज सुनकर हर कोई आवाज की दिशा में दौड़ पड़ा। वहां पहुंचकर झुलस रहे सभी लोगों को किसी तरह से बुझाया और बिजली कटवाकर सभी को अस्पताल भेजा। जहां से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। इधर घटना के बाद मौके पर एसडीएम लोकेश कुमार, सीओ रामकृष्ण तिवारी, तहसीलदार सुनील कुमार सहित कोतवाल अशोक मिश्र पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। इसके बाद अस्पताल में भी गए और घायलों से उनका हाल जाना। इधर घटना के बाद उक्त संविदाकर्मी मंटू फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश पनप गया। लोगों ने कहा कि इस तरह की गंभीर लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है। कहा कि इतने बड़े व गंभीर हादसे के बाद भी बिजली विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा, ये बर्दाश्त के बाहर है। वहीं सीओ ने कहा कि इस मामले में तहरीर नहीं मिली है, अगर मिलेगी तो कार्यवाही की जाएगी। वहीं इस मामले में जेई शशिकांत पटेल ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर फटने का संज्ञान है। कहा कि पूरे मामले की बारीकी से जांच कराई जाएगी।