कृषि मंत्री को पत्रक देकर किसानों ने की 8 बिस्वा जमीन अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत, केंद्र अधीक्षक पर लगाया आरोप



देवकली। क्षेत्र के आंकुशपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पर पहुंचने पर कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं महिला बाल विकास आयोग के जिलाध्यक्ष अशोक प्रताप त्रिपाठी के नेतृत्व में किसानों ने ज्ञापन दिया। मांग किया कि तारकेश्वर तिवारी व बैजनाथ तिवारी की करीब 8 बिस्वा भूमि को कृषि विज्ञान केन्द्र निर्माण के लिए अधिग्रहित कर लिया गया और उसका न तो मुआवजा दिया गया और न ही किसानों को उनकी जमीनें वापिस दी जा रही हैं। कहा कि केन्द्र के अधीक्षक ने जबरदस्ती कब्जा कराया है। उन्हांने पैमाइश कराकर किसानों की भूमि वापस कराने की मांग की। इस मौके पर रुद्रमणि त्रिपाठी, गोपाल राय, अरविन्द सिंह, बृजेश सिंह, मिश्रीलाल बिन्द, ग्राम प्रधान रामकिशुन बिन्द, तेजबहादुर सिंह, अमरनाथ तिवारी, बैजनाथ तिवारी, पूर्व प्रधान भानू यादव आदि रहे।