औषधीय राज्यमंत्री ने अपने गांव में लोगों में बांटा तिरंगा, औषधीय पौधा रोपकर लोगों से की अपील





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना स्थित सिद्धेश्वर नाथ महादेव धाम पर राज्यमंत्री ने क्षेत्रीय लोगों को तिरंगा देकर अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने की अपील की। रविवार को अपने गृह गांव सिधौना पहुंचे आयुष एवं खाद्य सुरक्षा, औषधीय प्रशासन राज्यमंत्री डॉ दयालु मिश्र ने अपने आयुर्वेदिक बागवानी का निरीक्षण किया और एक औषधीय पौधे का रोपण किया। उपस्थित लोगों को आयुर्वेद और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के बारे में जागरूक किया। सिद्धेश्वर महादेव धाम पर क्षेत्रीय गणमान्य एवं प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से आजादी के स्वर्णिम काल में 75वां अमृत महोत्सव मनाने का आह्वान किया। सभी लोगों को राष्ट्रीय ध्वज देते हुए उन्हें अपने-अपने घरों सहित अन्य लोगों के घर, मकान, मड़ई, झोपड़ी, हवेली, अट्टालिका, दुकान, प्रतिष्ठान आदि पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा। बता दें कि राज्यमंत्री आगामी 13 अगस्त को सिधौना बाजार में आयोजित तिरंगा पदयात्रा एवं सिधौना गांव के अमृत महोत्सव कार्यकम में भाग लेंगे। इस मौके पर डॉ रामजी सिंह बागी, शिवाजी मिश्रा, कृष्णानंद सिंह, उपेंद्र मिश्रा, अनिमेष मिश्रा, अनिल सिंह, श्रवण मिश्रा, विनय सिंह, शिवशंकर सिंह, शर्मा प्रसाद, जिया यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कृषि मंत्री को पत्रक देकर किसानों ने की 8 बिस्वा जमीन अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत, केंद्र अधीक्षक पर लगाया आरोप
आठवीं पर निकला जुलूस, कर्बला के जंग के हथियारों का हुआ प्रदर्शन >>