लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा छात्रों का बेमियादी अनशन, छात्रों की तबीयत बिगड़ी तो परीक्षा न होने देने की दी चेतावनी



गाजीपुर। अतिरिक्त परीक्षा शुल्क लिए जाने के विरोध में 8 दिनों से धरना कर रहे छात्रों ने तीसरे दिन भी बेमियादी अनशन जारी रखा। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने पीजी कॉलेज के छात्रसंघ भवन पर चल रहे धरने में कहा कि अनशन पर बैठे छात्रों की तबियत बिगड़ रही है और विश्वविद्यालय प्रशासन तथा जिला प्रशासन छात्रों की सुध लेना भी उचित नहीं समझ रहा है। जिसके चलते छात्रों में आक्रोश व्याप्त है। विश्वविद्यालय पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अतिरिक्त शुल्क लेने के साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा हजारों छात्रों का रिजल्ट त्रुटिपूर्ण दिया गया है, जिससे छात्रों को विश्वविद्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन के गलती के चलते छात्रों का आर्थिक व समय का नुकसान हो रहा है, साथ ही वो मानसिक तनाव का भी शिकार हो रहे हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय में कर्मियों पर बिना रिश्वत लिए कोई भी काम समय से नहीं करने का आरोप लगाया है। कहा कि जब तक गाजीपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना नहीं हो जाती, तब तक गाजीपुर में एक विस्तार पटल खोला जाए। ताकि छात्रों की सारी समस्या का समाधान गाजीपुर में के उस विस्तार पटल से हो जाए और छात्रों का शोषण बंद हो सके। छात्र नेता प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन जानबूझकर रिजल्ट में गड़बड़ी करता है, ताकि छात्रों से बैकपेपर के नाम पर वसूली कर सके। चेतावनी दिया कि अगर छात्रों की तबियत बिगड़ी तो आंदोलनरत छात्र द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा होने नहीं देंगे और महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी करेंगे। इस मौके पर दीपक कुमार, विकास खरवार, प्रवीण विश्वकर्मा, रविकांत यादव, अनिल कुमार, राहुल कुमार, यादवेन्द्र यादव, ऋतिक पाण्डेय, आशीष यादव आदि रहे।