शराबियों ने रेलवे क्रॉसिंग के गेट के साथ किया ऐसा कारनामा कि हैरान रह गया गेटमैन





नंदगंज। गाजीपुर जिले में नंदगंज रेलवे स्टेशन आए दिनों अजीबोगरीब कारणों से चर्चा में बना रहता है। कभी रैक पर सीमेंट, खाद, गेहूं, चावल नहीं आने पर भी ट्रकों का बेतरतीब खड़े रहना तो कभी बंदरों द्वारा यात्रियों को होने वाली परेशानी, इसकी वजह होती है। लेकिन इस बार एक अविश्वसनीय मामला सामने आया है। बीते शनिवार 6 अगस्त को स्थानीय रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन को पास कराने के लिए देररात करीब पौने 10 बजे ड्यूटी पर तैनात गेटमैन रामप्रकाश शर्मा द्वारा गेट बंद किया गया। गाड़ी के गुजर जाने के बाद जब उन्होंने गेट खोला तो उत्तरी तरफ का गेट खुल गया लेकिन दक्षिणी गेट नहीं खुला और मशीन से हूटर की आवाज भी आने लगी। गेटमैन जब दक्षिणी गेट के पास पहुंचा तो देखा कि वहां तीन शराबी गेट को पकड़कर लटके हुए थे। शराबियों को मना करने पर वो गाली गलौज और धमकी देते हुए भाग गए। घटना औड़िहार आरपीएफ व नंदगंज सिविल पुलिस के क्षेत्र की है। कुछ माह पूर्व शराबियों ने रैक पर लगे खंभों व एलईडी लाइटों को भी क्षतिग्रस्त दिया था। लेकिन उसमें भी कुछ नहीं हुआ। ऐसे में ये घटना प्रशासन पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एक पखवारे से गायब बालक का नहीं चल सका पता, परिजन हलकान, खेलने गया था बालक
लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा छात्रों का बेमियादी अनशन, छात्रों की तबीयत बिगड़ी तो परीक्षा न होने देने की दी चेतावनी >>