एक पखवारे से गायब बालक का नहीं चल सका पता, परिजन हलकान, खेलने गया था बालक



जखनियां। थानाक्षेत्र के अलीपुर मदरा गांव से बीते 25 जुलाई से गायब बालक का अब तक कुछ पता नहीं चल सका, जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव निवासी 12 साल का साजन वनवासी 25 जुलाई को साथियों संग घर से खेलने गया था। वहां से वो वापिस नहीं लौटा। जिसके बाद बाद कोतवाली में भी तहरीर दी गई है। परिजन उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका को लेकर परेशान हैं।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज