अगले दिन भी न मिल सकी गंगा में डूबे युवक की लाश, अंदाजा न मिल पाने से हुआ हादसा





सैदपुर। नगर के महावीर घाट पर लम्बे अरसे बाद नहाते हुए डूबे युवक की लाश अगले दिन भी न मिल सकी। इस दौरान स्थानीय गोताखोरों के अलावा दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम पहुंची और उसकी तलाश की लेकिन वो नहीं मिला। जिसके बाद टीम वापिस चली गई। चौकी इंचार्ज पवन यादव मय फोर्स जुटे रहे। बता दें कि नगर वार्ड 8 निवासी प्रदीप निगम नदी पर लम्बे अरसे के बाद गंगा नदी पर आए थे। यहां गहरे पानी में चले जाने से डूब गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हर घर तिरंगा अभियान को गंगा प्रहरियों ने इस अनोखे अंदाज में दी गति, देखें तस्वीर -
एक पखवारे से गायब बालक का नहीं चल सका पता, परिजन हलकान, खेलने गया था बालक >>