देश के पहले सीडीएस की पुत्रियां आएंगी सिधौना, पिता की स्मृतियों को संजोने का लिया निर्णय



बिंदेश्वरी सिंह



खानपुर। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की पत्नी सहित प्लेन दुर्घटना में दुःखद निधन के बाद उनकी दोनों पुत्रियों ने अपने दिवंगत पिता के स्मृतियों को संजोने का निर्णय लिया है। बिपिन रावत के गाजीपुर आगमन के दौरान सिधौना के विवेकानंद पार्क आने का सपना अधूरा रह गया। आर्मी के उच्चाधिकारियों के हाथों स्थापित स्वामी विवेकानंद की आमदकद मूर्ति वाले इस पार्क में हर सेनाधिकारी का आने का एक सपना होता है। वर्तमान डीजीएमओ सहित थल सेना के कई बड़े अधिकारी यहां आ चुके है। जनरल के निधन के बाद विवेकानंद पार्क के संरक्षक कृष्णानंद सिंह ने जनरल बिपिन सिंह रावत के परिवार से दिल्ली स्थित सेवा भवन में मुलाकात कर उन्हें रामायण की प्रति के साथ रूद्राक्ष का माला भेंट की। इस मुलाकात में स्व. बिपिन रावत की पुत्रियों ने वाराणसी प्रवास के दौरान सिधौना आने का आश्वासन दिया है। कृष्णानंद सिंह ने बताया कि वीर अब्दुल हमीद के बलिदानी धरती गाजीपुर से जुड़ने और यहां आने के लिए हर सेनाधिकारी लालायित रहता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ट्रक ने टेंपो को रौंदा, बेटे व बेटी की आंखों सामने महिला व पुरूष ने तोड़ा दम, 9 की हालत गंभीर
छात्रनेता की मांग पर पीजी कॉलेज में एक सप्ताह तक बढ़ा प्रवेश लेने का समय, छात्रों में हर्ष >>