ट्रक ने टेंपो को रौंदा, बेटे व बेटी की आंखों सामने महिला व पुरूष ने तोड़ा दम, 9 की हालत गंभीर





खानपुर। थानाक्षेत्र के वाराणसी सीमा पर सिधौना पेट्रोल पंप के पास ट्रक ने टेम्पो को टक्कर मार दी। घटना में टेम्पो सवार 11 लोग घायल हो गए। जिसके बाद सभी को सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां एक महिला व एक पुरूष की मौत हो गई। वहीं शेष 9 को गंभीर हाल में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिरनो के तियरा निवासी नंदू बाँसफोर 40 की बेटी काजल की शादी के लिए नंदू परिवार व अन्य लोगों को साथ लेकर लड़का देखने वाराणसी के पड़ाव गया था। वहां लड़का देखकर वो टेम्पो से वापिस लौट रहे थे। टेंपो के अंदर कुल 11 लोग सवार थे। उसमें नंदू समेत उसकी पन्ना देवी 35, 5 साल का बेटा बिल्लू, बड़ेसर के बाकी गांव निवासी रामजी 40 पुत्र सागर, उसकी पत्नी तारा 35, उनकी 3 साल की मासूम बेटी मंजू, बरही निवासी स्व हीरालाल के पुत्र धर्मेंद्र 22, विशाल 9, दोनों की मां उर्मिला 35, चम्पा 35 पत्नी बिरजू निवासी प्यारेपुर बहरियाबाद व बरही निवासी चालक हरिश्चंद्र 40 सवार थे। अभी टेंपो वाराणसी से सिधौना के कुछ पहले ही थी कि तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। जिसमें अंदर चीख पुकार मच गई। भोर का समय होने से वहां ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे। जिसके बाद लोगों की मदद से एनएचएआई के एम्बुलेंस 1033 से सभी घायलों को सैदपुर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां रामजी व पन्ना देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं शेष घायलों को गंभीर हाल में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। दोनों मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर घटना का पता चलने के बाद मृतक व घायलों के परिजन भी सीएचसी पहुंच गए। वहां चीख पुकार मच गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अज्ञात हाल में ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत, मचा कोहराम
देश के पहले सीडीएस की पुत्रियां आएंगी सिधौना, पिता की स्मृतियों को संजोने का लिया निर्णय >>