पहाड़पुर के शिवम बरनवाल ने देश की प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा को किया पास, पूरे यूपी से सिर्फ 200 हुए चयनित





देवकली। क्षेत्र के पहाड़पुर कलां गांव के छात्र शिवम बरनवाल पुत्र रमेश चंद्र बरनवाल ने देश की प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा पास कर प्रवेश हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है। इसमें पूरे प्रदेश से मात्र 200 छात्र-छात्राओं को चयनित किया गया है। नोएडा के शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा स्थापित आवासीय विद्याज्ञान स्कूल के माध्यम से यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक रुप से पिछड़े परिवारों के मेधावी एवं प्रतिभाशाली बच्चों को कक्षा 6 से 12 तक उच्च कोटि की विश्व स्तरीय व उत्कृष्ट आवासीय शिक्षा देने के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जाती है। पढ़ाई सीबीएसई पाठ्यक्रम से होती है। इस परीक्षा में शिवम ने पूरे प्रदेश के हजारों बच्चों को पछाड़ते हुए अंतिम 200 में जगह बनाकर अपना प्रवेश पक्का कर लिया है। संस्था की परियोजना निदेशक व आईएएस एसके माहेश्वरी द्वारा भेजा गया पत्र मिलने के बाद शिवम के परिवार में खुशी का माहौल बना है। अब शिवम को विद्याज्ञान स्कूल में कक्षा 12 तक शिक्षा, छात्रावास, भोजन, वस्त्र, पुस्तक, क्रीड़ा तथा चिकित्सा सहित सभी सुविधाएं निःशुल्क मिलेंगी। उसकी इस सफलता पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष प्रवीण कुमार त्रिपाठी, मो. अनवर खान, डॉ. मुकेश मौर्य, ग्राम प्रधान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सिंह आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बता दें कि इसी परीक्षा में क्षेत्र के सौरी की अनन्या राय ने भी सफलता हासिल की है और उसे कक्षा 7 में प्रवेश मिला है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< व्यापारी ने पुलिस कप्तान से मिलकर चौकी इंचार्ज पर लगाया अवैध वसूली का आरोप, न देने पर मुकदमे में फंसाने की कही बात
बाल श्रमिकों की मुक्ति के लिए पहुंची टीम, 5 स्थानों पर काम कर रहे 6 बाल मजदूरों का जुटाया डेटा, दी नोटिस >>