बाल श्रमिकों की मुक्ति के लिए पहुंची टीम, 5 स्थानों पर काम कर रहे 6 बाल मजदूरों का जुटाया डेटा, दी नोटिस





सैदपुर। थानाक्षेत्र में श्रम विभाग व एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ अभियान चलाया। इस दौरान सैदपुर कस्बे में टीम ने पूरे कस्बे की दुकानों पर औचक छापेमारी करके वहां काम करने वाले बाल श्रमिकों के बाबत जानकारी ली। इस दौरान सैदपुर क्षेत्र की श्रम प्रवर्तन अधिकारी पूर्ति देवी व एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी पवन उपाध्याय ने कस्बा चौकी इंचार्ज देवेन्द्र बहादुर सिंह के साथ कस्बे में चेकिंग की। सैदपुर के बीएसएनएल एक्सचेंज से शुरुआत करके टीम पूरे कस्बे की दुकानों का निरीक्षण करते हुए खोआ मंडी, सब्जी मंडी, नई सड़क सब्जी मंडी से होते पुनः एक्सचेंज के पास पहुंची। इस दौरान कस्बे की 5 दुकानों पर कुल 6 नाबालिग मजदूरों को उन्होंने काम करते हुए पाया। जिसके बाद उनके आधार कार्ड के अनुसार उन्हें नाबालिग पाकर उनके नाम पते दर्ज किए। प्रभारी ने बताया कि जितने बाल मजदूरों को पाया गया है, उनके अभिभावकों को सूचना दी जाएगी। इसके अलावा उनसे काम कराने वालों को नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि पाए गए सभी बाल मजदूर 14 से 18 साल के बीच के हैं। अगर 14 साल से कम उम्र के बच्चे अगर घर की मजबूरीवश काम करते मिलते तो उन्हें चाइल्ड लाइन को भेजा जाएगा। साथ ही उनका श्रम विभाग में पंजीकरण कराकर उन्हें कुछ धनराशि भी प्रतिमाह दी जाती है। इसके अलावा बीएसए के निर्देश पर उनका स्कूल में दाखिला भी कराया जाता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पहाड़पुर के शिवम बरनवाल ने देश की प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा को किया पास, पूरे यूपी से सिर्फ 200 हुए चयनित
फ्लॉप साबित होती जा रही स्कूलों की कायाकल्प योजना, अधिकांश विद्यालयों में नहीं हो पाए बेहद आवश्यक काम >>