अपने पैतृक क्षेत्र पहुंचे एमएलसी, जन-जन के बीच जाकर लोगों में बांटा केंद्र सरकार का उपलब्धि पत्र





खानपुर। क्षेत्र के गौरी गांव में सोमवार को एमएलसी विशाल सिंह चंचल पहुंचे और जन-जन के बीच जाकर केंद्र सरकार का उपलब्धि पत्र वितरित किया। एमएलसी ने कहा कि मोदी सरकार ने सड़क, रेलवे और सीमा, सेना, संचार, शिक्षा, संसाधन संबंधी बुनियादी ढांचे को मजबूत किया है। देश में गरीबों को मुफ्त राशन, आवास, जलापूर्ति, मुद्रा ऋण, विधवा पेंशन और अन्य सुविधाएं सीधे लाभार्थियों को मिल रही हैं। यूपी में पहले गरीबों का अनाज सरकार में बैठे नेता व माफिया हड़प जाते थे। अब कोटेदार कार्डधारकों को बुलाकर राशन दे रहे हैं। पहले गरीबों, महिलाओं, बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन भी हड़प जाते थे, अब पेंशन सीधे खाते में जा रही है। मोदी राज में वैश्विक स्तर पर भारत की साख बढ़ने से अब लोग बेहिचक कहने लगे हैं कि मोदी है तो सब कुछ मुमकिन है। इस मौके पर शैलू सिंह, संतोष जायसवाल, रामधनी त्रिपाठी, नरसिंह गोस्वामी, धीरज सिंह, हरेंद्र सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कर्मचारी हितों के लिए जूझने वाले स्व. डीएन सिंह की मनी 7वीं पुण्यतिथि, दी गई श्रद्धांजलि
बचना हैं मंकी पॉक्स से तो घर बैठे करें ये काम, पढ़ें पूरी खबर - >>