एक माह पहले तक लोगों के दांत के साथ जेब भी खट्टे कर रहा था नींबू, अब 30 में 1 की जगह 10 में 5 हुआ रेट





खानपुर। बीते एक माह से नींबू अपनी कीमत से लोगों के दांत और जेब दोनों खट्टे कर रहा था। लेकिन उन दिनों 30 रुपये में एक मिलने वाला नींबू अब दस रुपये में चार की दर से मिलने लगा है। भीषण गर्मी उमस और तपिश के बीच रमजान के महीने में नींबू की मांग बढ़ने से बाजार में नींबूओं की कीमतें आसमान पर पहुंच गई थीं लेकिन अब राहत की खबर आ रही है। फुटकर बाजार में इस समय नींबू दस रुपये में कहीं चार तो कहीं पांच मिल रहे है। अपने महंगाई में 25 से 30 रुपये में एक मिलने वाला नींबू आजकल सब्जियों के साथ एक फ्री मिलने लगा है। इस समय शादि विवाह, तिलक समारोह का सीजन चल रहा है और हरी सब्जियों के दामों में गिरावट होने के साथ कभी सेब के दाम को टक्कर दे रहे नींबूओं के कीमतों में भारी कमी लोगों को खूब रास आ रही है। ठेलों से गायब हो रहे नींबू पानी और शिकंजी के बाजार एक बार फिर से गुलजार हो गए। अपने मकान, दुकान और भारी गाड़ियों पर नजर उतारने के लिए फिर से नींबू मिर्ची की लड़ियां झूलने लगी हैं। सब्जी विक्रेता दुकानदार कहते है कि सब्जी और नींबू के दामों में उतार चढ़ाव मंडी की वजह से आते हैं। फुटकर दुकानदार कभी दाम निर्धारित नहीं करते। इस समय गंगा गोमती के तराई इलाकों में नेनुआ, करेला, भिंडी, लौकी, कोहड़ा, बोड़ा, परवल, ककड़ी, खीरा आदि बहुतायत पैदा होने से हरी सब्जियों के दाम काफी कम हो गए हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष की सास का निधन
दोनों आंखों से दिव्यांग भिखारी को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, पुलिस ने बचाई जान >>