दोनों आंखों से दिव्यांग भिखारी को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, पुलिस ने बचाई जान





सैदपुर। थानाक्षेत्र के भितरी मोड़ पर दोनों आंखों से दिव्यांग भिखारी को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पुलिस ने उपचार के लिए उसे सैदपुर सीएचसी पहुंचाया। नसीरपुर निवासी गंगा 60 दोनों आखों से दिव्यांग हैं। उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं देता, इसके बावजूद वो डंडे के सहारे पैदल ही रोज सैदपुर बाजार आते हैं। जहां लोग दयावश कुछ दे देते हैं। शनिवार को भी गंगा पैदल ही आ रहे थे, तभी ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने सीएचसी लाया, जहां दिग्विजय ने उपचार किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एक माह पहले तक लोगों के दांत के साथ जेब भी खट्टे कर रहा था नींबू, अब 30 में 1 की जगह 10 में 5 हुआ रेट
सिद्धपीठ हथियाराम मठ में रविवार को लगेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर, बीएचयू से आएंगे इन रोगों के स्पेशलिस्ट >>