किशोरी को लेकर फरार युवक गिरफ्तार



सैदपुर। थानाक्षेत्र के नगर स्थित एक मुहल्ला निवासिनी किशोरी के अपहरणकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया। नगर के एक मुहल्ले से 24 मार्च को किशोरी को देवचन्दपुर निवासी अमन खरवार किसी बहाने से भगा ले गया था, जिसके बाद परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया। मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस तलाश कर रही थी। तभी सूचना के आधार पर चौकी इंचार्ज देवेंद्र बहादुर सिंह ने बस स्टैंड से युवक व किशोरी को पकड़ लिया और थाने लाकर जेल भेज दिया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज