बिहार-गाजीपुर व बलिया-गाजीपुर की सीमाओं की जांच को पहुंचे एसपी ने दिया निर्देश





मुहम्मदाबाद। आगामी विधानसभा को सकुशल संपन्न कराने को पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने दूसरे दिन भी जनपद की सीमावर्ती गांवों का निरीक्षण किया। मंगलवार को वो गाजीपुर व बलिया की सीमा पर बसे भांवरकोल के कोटवा नारायणपुर गांव पहुंचे। वहां की स्थिति देख पुलिस को गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया। वहां से बिहार-गाजीपुर सीमा पर पलिया व बीरपुर गंगा घाट पर पहुंचे। इस दौरान बिहार से संभावित गतिविधि को रोकने के लिए वहां बैरिकेडिंग कर वाहनों के जांच का निर्देश दिया। उनके साथ सीओ रविंद्र वर्मा समेत एसओ आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अवैध तमंचे संग बदमाश गिरफ्तार
सेटेलाइट शाखा की जांच करने पहुंचे एलआईसी के मंडल प्रबंधक, सीएलआईए चैनल को जमकर सराहा >>