सेटेलाइट शाखा की जांच करने पहुंचे एलआईसी के मंडल प्रबंधक, सीएलआईए चैनल को जमकर सराहा





जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम की सेटेलाइट शाखा में वाराणसी मंडल प्रबंधक विनोद कुमार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान शाखा में अभिलेखों के रखरखाव, साफ-सफाई व व्यवसाय से जुड़े कार्यों का उन्होंने बारीकी से अवलोकन कर जांच की। शाखा प्रबंधक विजय पाल को साफ सफाई के साथ ही अभिकर्ताओं व बीमा धारकों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराने का निर्देश दिया। इस दौरान जांच में पता चला कि सैदपुर शाखा की बढ़ोत्तरी में सीएलआईए चैनल काफी योगदान है। जिस पर उन्होंने उनको खूब सराहा। प्रभावित होकर कहा कि ऐसा ही रहा तो जल्द ही सैदपुर शाखा में एक अलग से कॉर्नर बनाया जा सकता है। शादियाबाद कस्बा में मुख्य बीमा सलाहकार परवेज अंसारी के अभिकर्ताओं को बीमा व्यवसाय के टिप्स देते हुए कहा कि निगम में बेरोजगारों के लिए भी रोजगार की अपार संभावनाएं जुड़ी हुई हैं। कहा कि शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए उन्हें निगम से जोड़ें। कहा कि निगम द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। ये गरीबों व मजदूरों से लेकर आम लोगों के लिए भी जरूरी हैं। कहा कि एलआईसी भारत सरकार की वित्तीय संस्थाओं में अग्रणी है। अभिकर्ता अपने बीमा धारकों को आईपीओ से लाभान्वित करवाने के लिए सभी बीमा योजनाओं में उनका पैनकार्ड जुड़वाए, ताकि आने वाली आईपीओ योजना का लाभ उन्हें सुगमता से मिल सके। इस मौके पर विपणन प्रबंधक राजेश आनंद, सीएलआईए डिप्टी मैनेजर अनिल कुमार, शाखा प्रबंधक एसबी सिंह, विजयपाल, परवेज अंसारी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिहार-गाजीपुर व बलिया-गाजीपुर की सीमाओं की जांच को पहुंचे एसपी ने दिया निर्देश
पूर्व चेयरमैन व भाजपा की वरिष्ठ नेता गिरकर हुई घायल, हाल जानने पहुंचे विधायक >>