हाड़ कंपाऊ ठंड ने बंद किए स्कूल के दरवाजे, सरकार की घोषित शीतकालीन छुट्टियों पर जिला प्रशासन ने दिया सख्त आदेश



गाजीपुर। बीते दो दिनों से जनपद समेत पूरे क्षेत्र में पड़ रही शीतलहर व हाड़कंपाऊ ठंड के चलते प्रदेश सरकार ने 14 जनवरी तक प्रदेश के सभी 1 से 8 तक स्कूलों में शीतकालीन सर्दी का अवकाश कर दिया है। जिसके बाद गुरूवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर गाजीपुर के बीएसए हेमंत राव ने जनपद के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया। बताया कि सभी परिषदीय व निजी परिषदीय विद्यालय बंद रहेंगे और आदेश की अवहेलना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि बेमौसम शुरू हुई बारिश के चलते अचानक से गलन व शीतलहर शुरू हो गई थी। लेकिन स्कूल खुलने से अभिभावक परेशान थे। वो बच्चों को सर्दियों बचाना भी चाहते थे और स्कूल खुलने पर कोर्स पीछे होने के डर से स्कूल भी भेजना चाहते थे। लेकिन उनकी समस्या का हल हो गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज